सोबर द्वारा जैकेट वितरण कार्यक्रम का पंचम चरण सम्पन्न, ब्राह्मण छात्रावास के छात्रों में उत्साह

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 02:13 PM (IST)

जयपुर। सोसाइटी ऑफ ब्राह्मण एक्जीक्यूटिव्स राजस्थान (सोबर) द्वारा राजकीय स्कूलों और ब्राह्मण छात्रावासों में छात्रों को जर्सी/जैकेट वितरण अभियान के तहत इस वर्ष का पंचम चरण मानसरोवर स्थित राजस्थान ब्राह्मण वैष्णव समाज छात्रावास, शिप्रा पथ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम शाम 6:30 बजे से 8 बजे तक चला।

कार्यक्रम में सोबर अध्यक्ष डॉ. शिव गौतम, राज्यश्री गौतम, महासचिव इं. आरसी शर्मा, सोबर डायरेक्टर सुशील पारीक व कमलेश शर्मा, तथा वरिष्ठ सदस्य इं. अशोक शर्मा, सुरेश शर्मा और अर्चना शर्मा उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने अपने हाथों से छात्रावास में रह रहे छात्रों को गर्म जैकेट वितरित किए। जैकेट की गुणवत्ता देखकर छात्र काफी प्रसन्न हुए और सभी ने जैकेट पहनकर ग्रुप फोटो भी खिंचवाई।

कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रावास के सचिव बंकट लाल वैष्णव और कोषाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने सोबर प्रतिनिधियों का साफा और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

संस्कार अपनाने का संदेश
अपने उद्बोधन में सोबर अध्यक्ष डॉ. शिव गौतम ने छात्रों को ब्राह्मण संस्कृति के मूल्यों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने

शाकाहार का पालन,अपने कमरे/घर में इष्ट देव की प्रतिमा लगाकर प्रतिदिन प्रार्थना करने,जनेऊ धारण करने की परंपरा और उसकी उपयोगिता, मनुस्मृति की वास्तविक जानकारी

जैसे विषयों पर छात्रों को मार्गदर्शन दिया।
राज्यश्री गौतम ने मनुस्मृति में वर्णित चार वर्णों की भूमिकाओं को ‘मां’ में समाहित बताते हुए अपनी स्वरचित कविता का पाठ किया, जिसे छात्रों ने उत्साह से सुना।

कार्यक्रम का समापन
अंत में छात्रावास सचिव बंकट लाल वैष्णव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। सोबर महासचिव इं. आर. सी. शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में अनुपस्थित छात्रों और छात्रावास स्टाफ के लिए जैकेट/कोट सचिव को सुपुर्द कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सोबर का यह वितरण अभियान आगे भी जारी रहेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Kuldeep Kundara

Related News