जयपुर में कांग्रेस नेता के घर में नौकर दंपत्ति ने की लूट

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 01:13 PM (IST)

जयपुर के वैशाली नगर इलाके में कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर एक चौंकाने वाली लूट की घटना सामने आई है। आरोप है कि घर में काम करने वाले नौकर-नौकरानी ने परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया और फिर अपने दो साथियों की मदद से घर में लूटपाट की।

नशीली चाय पिलाकर दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार, घटना 14 मई की सुबह की है, जब आरोपी नौकर दंपत्ति ने संदीप चौधरी की मां और पत्नी को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। उनके बेहोश होते ही दोनों ने अपने दो साथियों को घर बुलाया और घर में मौजूद कीमती सामान समेटकर फरार हो गए।

सास-बहू की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
घटना के वक्त संदीप चौधरी घर पर मौजूद नहीं थे। घर में उनके दो छोटे बच्चे भी थे, जो उस समय सो रहे थे। नशीले पदार्थ के असर से बेहोश हुईं सास और बहू की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिर्फ 10 दिन पहले रखे गए थे नौकरी पर
बताया जा रहा है कि आरोपी दंपत्ति नेपाल के रहने वाले हैं और उन्हें सिर्फ 10 दिन पहले ही खाना बनाने के काम पर रखा गया था। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी में दिखे आरोपी
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में दो आरोपियों की घर में घुसते हुए तस्वीरें भी सामने आई हैं। पुलिस चारों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़े हैं संदीप चौधरी
गौरतलब है कि संदीप चौधरी गहलोत सरकार में बंजर भूमि विकास बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और लोगों में घरेलू नौकरों की सत्यता जांचने को लेकर चिंता बढ़ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Kailash Singh

Related News