441 प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर होंगे जनसेवा में समर्पित

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 05:34 PM (IST)

चंडीगढ़, 2 अक्टूबर: (अर्चना सेठी) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में 4 अक्टूबर  को आयोजित होने वाले दीक्षांत परेड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पधार रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री 72वी ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर 2023 का भी विधिवत शुभारंभ करेंगे। हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव ने बताया कि दीक्षांत परेड समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा परेड की सलामी ली जाएगी । इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा वे इस बैच में  उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले तीन जवानों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

समारोह की तैयारी को लेकर आज परेड ग्राउंड में डॉ सी एस राव ने परेड का निरीक्षण करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान जवानों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सभी ने कड़ी मेहनत और लगन से प्रशिक्षण को पूरा किया है। जिस अनुशासन और कर्तव्य परायणता के साथ इस प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर बैच ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह अपने कार्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हुए बेहतर परिणाम लाएंगे।परम्परा के अनुसार प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर ने अकादमी के निदेशक तथा अन्य अधिकारियों के साथ समूह चित्र भी करवाया।
   
 इस बैच में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार का जन्म गांव मायना जिला रोहतक में हुआ। इन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय चंण्डीगढ से बी.टेक की शिक्षा प्राप्त की। इनकी माता व भाई ने सचिन को पुलिस में भर्ती होकर पिता के सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित किया।

द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर मनजीत का जन्म गांव समासपुर जिला भिवानी में एक किसान परिवार में हुआ। इन्होंने इतिहास विषय में एमए की डिग्री प्राप्त की। हरियाणा पुलिस में भर्ती होने से पूर्व इन्होंने 15 वर्ष तक भारतीय नौसेना में देश सेवा की है।

इसी बैच में तृतीय स्थान पर रही महिला प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर टीना का
जन्म हांसी जिला हिसार में हुआ। इन्होंने समाजशास्त्र में एमए की डिग्री हासिल की। किसान परिवार में जन्मीं टीना ने उच्च शिक्षा ग्रहण करके महिला
उत्थान के लिए पुलिस विभाग में कदम रखा है। महिलाओं की सुरक्षा व उन्हें सशक्त बनाना इनकी प्राथमिकता रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News