जन शिक्षण संस्थान चंडीगढ़ में  2023 -24 एडवांस  स्किल कोर्सेज की शुरुवात

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 11:44 AM (IST)

जन शिक्षण संस्थान के प्रांगण में जन शिक्षण संस्थान में  2023 -24 एडवांस स्किल कोर्सेज की शुरुवात हुई I इस अवसर पर छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रोफ़ D.P त्रिपाठी , डॉक्टर T.N गिरी और प्रोफ मुरली मनोहर पाठक, वाईस चांसलर ऑफ़ (श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली ) पहुंचे I उन्होने छात्रों को अपने सपनो को साकार करने के लिए हिम्मत और मेहनत से आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी I  इस अवसर पर  बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट के मेंबर Ms शिप्रा बंसल भी मौजूद रही I उन्होने छात्रों को  नए जीवन के लिए मुबारक बाद दी  और जन शिक्षण संस्थान के वाईस चेयरमैन G.S. ढिल्लों और  डायरेक्टर  डॉक्टर  अरविन्द सिंघी ने भी छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के प्रेरणा दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Related News