ग्लोबल ब्रिलियंस फोरम समिट एवं अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन ब्रिटिश संसद भवन में सम्पन्न

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 01:04 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  ऐतिहासिक ब्रिटिश संसद भवन (UK Parliament) में आयोजित ग्लोबल ब्रिलियंस फोरम समिट एवं ग्लोबल ब्रिलियंस अवॉर्ड्स 2025 में भारत सहित विश्वभर के प्रतिष्ठित , नीति-निर्माताओं, उद्योगपतियों, न्यायविदों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं समाजसेवियों ने भाग लिया।

इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर राजस्थान के युवा छात्र शांतनु राव को उनके समाजसेवी कार्यों, नेतृत्व क्षमता और प्रवासी भारतीय छात्रों के कल्याण हेतु किए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए ‘Outstanding Student Achievement Award’ से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि पूरे भारत, विशेषकर राजस्थान के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।

शांतनु, वर्तमान में Queen Mary University, London में अंतिम वर्ष के छात्र हैं। शांतनु ने विदेश में आने वाले छात्रों को रहने के लिए उचित आवास (Accommodation) दिलाने में मदद की। Part-time job opportunities की जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने Mental health और emotional support हेतु व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर भी सहायता दी। 

भारत–यूके व्यापारिक संबंधों पर उच्चस्तरीय पैनल चर्चा

समिट के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री श्री कीर स्टारमर की  भारत यात्रा और भारत–यूके मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर आधारित एक विशेष पैनल चर्चा आयोजित की गई।
इस चर्चा में वरिष्ठ नीति विशेषज्ञों, उद्योगपतियों और भारतीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इसमें इस बात को विशेष रूप से रेखांकित किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत एक वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है। और इस परिवर्तन में भारत–यूके साझेदारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम का आयोजन ग्लोबल ब्रिलियंस फोरम के चेयरपर्सन आदित्य प्रताप सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने इस मंच को वैश्विक संवाद, सम्मान और संस्कृति के संगम में बदल दिया।

समिट में शामिल रहे कई प्रतिष्ठित अतिथि:
ब्रिटिश संसद के अनेक सांसद (Members of Parliament)
मेयर्स व वरिष्ठ राजनयिक (Mayors & Embassies)
भारत से आए प्रशासनिक अधिकारी, IAS अधिकारी
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विकल्प सिंह

यह समिट न केवल पुरस्कार वितरण का अवसर था, बल्कि यह भारत और ब्रिटेन के बीच गहराते संबंधों, युवा नेतृत्व, और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का प्रतीक बन गया। ग्लोबल ब्रिलियंस फोरम 2025 ने सिद्ध किया कि जब प्रतिभा, सेवा, नेतृत्व और संस्कृति एक मंच पर आती हैं, तो वे सीमाओं से परे जाकर पूरी दुनिया को प्रेरित करती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

kahkasha

Related News