गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा कार्यक्रम में CM योगी द्वारा सौरभ गर्ग हुए सम्मानित

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 02:53 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सीएम योगी सोमवार को CMS गोमतीनगर विस्तार में “गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा 5.0” के कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने समारोह के मुख्य अतिथि RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसवाले के साथ भगवान धनवंतरी, भारत माता, गुरु गोरखनाथ और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कई विभूतियों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए POCT GROUP के चेयरमैन सौरभ गर्ग भी सम्मानित हुए। POCT ग्रुप उत्तर प्रदेश की डायग्नोस्टिक्स सेक्टर और स्वास्थ्य के सेक्टर मैं अभूतपूर्व काम करती है जिससे आम जनमानस तक स्वास्थ्य की मुलभुत सुविधाएं मिल पाए।

RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि हम हिंदू राष्ट्र नहीं बना रहे, वह तो पहले से है। हमारी कोशिश आचरण, स्वभाव, विचार, संस्कार से हिंदू बनाने की है। संघ के लोग आपदा के वक्त सबसे आगे रहते हैं। केवल पैसे कमाने वाले चिकित्सक न बनें. होसबाले ने कहा कि सुदूर क्षेत्रों में जाकर जिन चिकित्सकों सेवा कार्य किया है उनके प्रति समाज को कृतज्ञ रहना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News