युवा समाजसेवी और स्पोर्ट्स के शूटर सरोश खान चिंटू का राजनीतिक सफ़र शुरू
punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 09:50 PM (IST)

आज राजनीति में नई सोच के साथ विकास के रास्ते पर बढ़ना वक़्त की ज़रूरत है. राजस्थान में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में कांग्रेस पुनः मैदान में उतरकर जनता की सेवा के लिए तैयार है. कोटा के समाजसेवी और स्पोर्ट्स की दुनिया में बतौर शूटर अनेक कीर्तिमान बना चुके सरोश खान अब बतौर राजनीतिज्ञ अपनी सेवा देने के लिए पूरी तरह मैदान में हैं. सरोश खान चिंटू लगातार अपने स्वभाव से आम इंसान के सुख दुःख में खड़े रहनेवाले हर किसी की यथासंभव मदद करते हैं. कोटा में लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र को अपनी सोच और जनता के साथ मिलकर सरोश खान पूरी तरह विकसित करना चाहते हैं ताकि इस क्षेत्र की जनता को भी पूरी सुविधा मिले और लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो.
सरोश खान की खासियत है कि स्वास्थ्य और शिक्षा के संबंध में ये हर किसी की मदद करते हैं और विशेष रूप से बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना चाहते हैं. सरोश खान अब इस नई भूमिका में और अधिक सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं. वे कोटा के लाडपुरा में जनता को विकास के रास्ते पर अग्रसर करना चाहते हैं. अपनी ज़िम्मेदारी को और गंभीरता से निभाने के लिए सरोश खान राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी समेत अनेक पदाधिकारियों से मुलाक़ात कर चुके हैं.
आत्मविश्वास से भरे सरोश खान कहते हैं कि मुझे आम जनता की सेवा करने का मौका मिला तो उनके बीच और उनके साथ रहकर मैं उनकी समस्याओं का हरसम्भव समाधान करूंगा. बता दें कि सरोश खान गरीबों और ज़रूरतमंदों की हरसंभव मदद करने को अत्यधिक तत्पर रहेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा को लेकर वे बेहद गंभीर हैं. सरोश खान बताते हैं कि एक बेटी शिक्षित होकर पूरे कुल को शिक्षित करती है. कोटा की आम जनता के लिए समय-समय पर सरोश खान रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहते हैं. सरोश खान ने कोटा के लाडपुरा विधान सभा क्षेत्र को वहां की जनता की मांगों को देखते हुए अपनी सेवा का क्षेत्र बनाया है. ऐसे में राजनैतिक रूप से भी सरोश खान लाडपुरा विधान सभा क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे हैं.
उन्होंने बताया कि राजनीति में कांग्रेस की रीति और नीति के माध्यम से लाडपुरा विधान सभा क्षेत्र में कार्य करेंगे. बता दें कि कोटा में अपने काम से लोगों का दिल जीत चुके सरोश खान की सक्रियता को देखते हुए स्थानीय लोगों में बेहद उत्साह है.
बता दें कि सरोश खान के साइंटिस्ट पिता मुनीर खान के 13वें फोर फादर आदम खान शाहजहां की फ़ौज में उनके पूरे भंडार के प्रमुख थे. इसी वंश में सरोश खान के परदादा फतह मोहम्मद खान बड़ी रियासत के मालिक थे और ग्वालियर में उनका अपना बड़ा व्यापार था. सरोश खान के दादा मोहम्मद अहमद खान ब्रिटिश आर्मी में थे. उन्होंने 1914 में प्रथम विश्वयुद्ध लड़ा था. 1987 में मोहम्मद अहमद खान का इंतकाल हो गया. मोहम्मद अहमद खान के पुत्र साइंटिस्ट मुनीर खान आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी इज़ाद की हुई आयुर्वेदिक चिकित्सा बॉडी रिवाइवल के ज़रिए लाइलाज और जटिल बीमारियों से मरीजों को नई जिंदगी दे रहे हैं और इस महान सेवा से सरोश खान भी लगातार जुड़े हुए हैं. कांग्रेस का इतिहास आज किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है और कोटा के साथ लाडपुरा की जनता भी चाहती है कि कांग्रेस एक मज़बूत प्रत्याशी के तौर पर सरोश खान को राजस्थान विधान क्षेत्र में भेजे ताकि बतौर विधायक सरोश खान लाडपुरा की और ज़्यादा सेवा कर सकें. अपनी मेहनत से सरोश खान ने साबित कर दिया है कि यदि उन्हें कांग्रेस की तरफ़ से प्रत्याशी बनाया गया तो उनके जोश में कई गुणा इज़ाफ़ा हो सकता है ताकि लाडपुरा की जनता की उम्मीदों पर वे पूरी तरह खरा उतर सकें.