फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल फोर्ब्स की 2025 नेट ज़ीरो लीडर्स सूची में शीर्ष 5 में शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 05:47 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पीएमआई फोर्ब्स की ग्लोबल नेट ज़ीरो लीडर्स सूची में चौथे स्थान पर है, और यह लगातार तीसरा साल है जब कंपनी इस सूची में शामिल है। फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल इंक. (पीएमआई) (एनवायएसई: पीएम) को फोर्ब्स 2025 नेट जीरो लीडर्स1 की सूची में शामिल किया गया है।  2025 की सूची में यह चौथे स्थान पर है। यह सूची उन शीर्ष 200 यू.एस पब्लिक कंपनियों पर रौशनी डालती है जो अपने ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन को कम करने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में हैं।

फोर्ब्स ने सस्‍टेनेलिटिक्‍स और मॉर्निंगस्‍टार  के डेटा के साथ अपनी सूची तैयार की ताकि कंपनियों के नेट ज़ीरो भविष्य की प्रगति का आकलन किया जा सके। इसने जोखिम मूल्यांकन, शासन, रणनीति, और स्कोप 1+2+3 में डीकार्बोनाइजेशन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक कंपनी की प्रबंधन संरचना और मेट्रिक्स का मूल्यांकन किया। साथ ही उद्योग प्रतिस्पर्धा और आर्थिक उथल-पुथल का सामना करने के लिए वित्तीय ताकत का भी मूल्यांकन किया।

नवनील कर, मैनेजिंग डायरेक्टर, आईपीएम इंडिया ने कहा, “हमें गर्व है कि फोर्ब्स ने हमें नेट ज़ीरो की दिशा में शानदार काम करने वाली शीर्ष कंपनियों में शामिल किया है। ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन को कम करना सिर्फ पर्यावरण के लिए जरूरी नहीं है, बल्कि यह हमारे व्यवसाय की दीर्घकालिक सफलता, नियमों का पालन और बाजार में मजबूत स्थिति के लिए भी महत्वपूर्ण है।”

जेनिफर मोटल्स, पीएमआई की चीफ सस्‍टेनेबिलिटी ऑफीसर ने बताया, “हमारी स्थिरता रणनीति हमारे व्यवसाय के बदलाव के साथ पूरी तरह जुड़ी हुई है। यह हमारे काम को मजबूत करने, नए विचारों को बढ़ावा देने और लंबे समय तक मूल्य बनाने का एक जरिया है। रिन्‍यूएबल एनर्जी में निवेश और सप्‍लाई चेन को बेहतर बनाने जैसे हमारे प्रयास डेटा, पारदर्शिता और हमारे पर्यावरणीय प्रदर्शन व प्रतिस्पर्धी स्थिति को मजबूत करने की इच्छा पर आधारित हैं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

kahkasha

Related News