हुजैफा वाना बने डीपीएसए दिल्ली के चेयरमैन, पैरा खिलाड़ियों के लिए नई उम्मीद
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 02:44 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन (DPSA) दिल्ली को नया नेतृत्व मिल गया है। समाजसेवी और व्यवसायी हुज़ैफा वाना को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति को पैरा खेलों के क्षेत्र में बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
हुज़ैफ़ा वाना सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए व्यक्ति हैं, जो हमेशा वंचित समुदायों के अधिकार और उत्थान के लिए काम करते आए हैं। DPSA की कमान संभालते ही उन्होंने कहा कि वे दिल्ली में पैरा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण, बेहतर सुविधाएं और सामाजिक पहचान दिलाने के लिए काम करेंगे।
उनका फोकस सिर्फ खेलों तक सीमित नहीं है, बल्कि वे दिव्यांगता को लेकर समाज की सोच में भी सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं। इसके लिए वे बड़े स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाएंगे, ताकि समाज में पैरा खिलाड़ियों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाए।
हुज़ैफ़ा वाना सभी संबंधित संस्थाओं – सरकार, निजी क्षेत्र और स्थानीय निकायों – के साथ मिलकर काम करने का रोडमैप तैयार कर रहे हैं। वे दिल्ली की गलियों में छिपी प्रतिभाओं को तलाशकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राष्ट्रीय नेताओं ने उनके कार्यों की सराहना की है। DPSA के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, “यह केवल नियुक्ति नहीं, बल्कि एक नई सोच की शुरुआत है।”
हुज़ैफा के नेतृत्व में DPSA दिल्ली अब सिर्फ पदक नहीं, प्रेरणा भी देगी। पैरा खेलों में एक नया अध्याय शुरू हो चुका है।