बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने जीता गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब
punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 08:14 PM (IST)

बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने जनरल इंश्योरेंस फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (जीआईएफ़आई) में जीता गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब
नई दिल्ली। भारत के लीडिंग प्राइवेट जनरल इंश्योरर्स में से एक, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने 3 जुलाई 2023 को पुणे में अब तक के पहले जनरल इंश्योरेंस फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (जीआईएफ़आई) की मेजबानी की। इस आयोजन ने आधिकारिक तौर पर एक इंश्योरेंस सम्मेलन में सबसे बड़ी उपस्थिति होने पर एक नई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स उपलब्धि हासिल की। इसमें 5235 लोगों की रिकॉर्ड उपस्थिति दर्ज की गई, जिन्होंने इंश्योरेंस इंडस्ट्री में दुनिया भर में इतिहास रच दिया। इस रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि की घोषणा जीआईएफ़आई के मुख्य कार्यक्रम में की गई।
कंपनी ने पूर्व जीआईएफ़आई पुरस्कारों की घोषणा की थी, जिसमें इंश्योरेंस इंडस्ट्री में शीर्ष क्रम के हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस एडवाइज़र्स के नामांकन आमंत्रित किए गए थे। इसके बाद, जीआईएफ़आई पुरस्कारों के लिए एडवाइज़र्स ने अपने नामांकन प्रस्तुत किए। जिसके परिणामस्वरूप पाँच घोषित श्रेणियों में 2000 से ज्यादा प्रविष्टियों की ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली। एक स्वतंत्र प्रक्रिया समीक्षक और जजों के तीसरे पक्ष के पैनल द्वारा आयोजित एक कड़ी मूल्यांकन प्रक्रिया के आधार पर, कंपनी ने इंडियन जनरल इंश्योरेंस फ़ेस्टिवल में प्रत्येक श्रेणी के लिए विजेताओं और उपविजेताओं की घोषणा की और उन्हें सम्मानित किया।
बजाज फिनसर्व के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री संजीव बजाज के साथ अन्य प्रतिष्ठित इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों जैसे आलियांज़ पार्टनर्स इंडिया की सीईओ चारु कौशल, इंटरनेशनल हेल्थ के ब्रोकर और क्लाइंट रिलेशंस एपीएसी (APAC) रीजनल लीडर मैथ्यू स्टालगिस, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के फाउंडर चेयरमैन एंड एमडी डॉ. अरोकियास्वामी वेलुमणि, बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के सीईओ गणेश मोहन, ट्रेंड माइक्रो इंडिया और सार्क(SAARC) कंट्री हेड विजेंद्र कटियार, जीओक्यूआईआई ( GOQii) के फाउंडर एंड सीईओ और इंफ्लुएंसर विशाल गोंदल, रेड एफ़एम और मैजिक एफएम की सीओओ और डायरेक्टर निशा नारायणन, ग्रेटर साउथ ईस्ट एशिया सीईओ स्टीव वाटकिंस, लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ – पीवीएसएम (PVSM), यूवाईएसएम (UYSM), एसएम (SM), वीएसएम (VSM) और बजाज फिनसर्व हेल्थ के सीईओ देवांग मोदी सहित अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर शोभा बढाई।