डिजिटल मार्केटिंग में कुछ इस तरह योगदान दे रहे अनुराग शर्मा और अरुण चौहान

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 05:16 PM (IST)

इंटरनेट और डिजिटल इंडिया के दौर में डिजिटल मार्केटिंग एक उभरता हुआ आयाम है। इस क्षेत्र में अनेक व्यक्तियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सफलता का परचम लहराया है। आज हम इस लेख में भारत के दो ऐसे युवा डिजिटल मार्केटिंग के चमकते सितारों के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं अनुराग शर्मा और अरुण चौहान के बारे में, जिन्होंने डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में अपना अलग मुकाम बना लिया है।
 
अरुण चौहान, राजस्थान के सुजांगढ़ के एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। आम लोगों से हटकर, बचपन से ही कुछ नया करने और सीखने की भूख थी। इसी क्रम में मेहनत करते हुए और निरंतर ऑनलाइन दुनिया को समझते हुए उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में कदम रखा। जब उनके उम्र के युवा ऑनलाइन और सोशल मीडिया पर चैटिंग करके अपना वक्त जाया करते थे, वही अनुराग डिजिटल क्रांति का हिस्सा बनकर डिजिटल मार्केटिंग के गुण सीखते गए। अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में अपनी एक पहचान बनाई है और अचूक सफलता हासिल की है। आज वह बड़ी-बड़ी कंपनियों को अपने व्यवसाय में आगे बढ़ने के लिए और इंटरनेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने से लेकर डिजिटल मार्केटिंग की सुविधाएं प्रदान करते हैं। 
 
दूसरी ओर, अनुराग शर्मा की बात करें तो वह दिल्ली के निवासी हैं अनुराग ने अपनी स्कूली शिक्षा एम्बियेंस पब्लिक स्कूल से प्राप्त की है। स्कूल के समय से ही टेक्नोलॉजी के क्षेत्र ने उन्हें काफी प्रभावित किया है। शिक्षा के शुरुआती दिनों से ही वह टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन दुनिया के प्रति काफी आकर्षित थे और यही शौक और सीखने की लालसा ने उन्हें डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में सफलता प्रदान करने में भूमिका निभाई है। अनुराग बताते हैं कि निरंतर सीखने की चाह ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।
 
अनुराग शर्मा और अरुण चौहान ने अपनी क्षमताओं और कौशल को एक साथ लेकर एक ऐसी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी का निर्माण किया है जो विभिन्न उद्योगों और व्यवसायों को अचूक सफलता दिलाने का काम कर रही है। दोनों के डिजिटल मार्केटिंग के प्रति समझ और ज्ञान ने काफी उद्योगों को उत्तम नतीजे प्रदान किए हैं। दोनों की अद्वितीय सोच और विचारधारा उन्हें उनके संघर्ष के दौरान बाधाओं से निपटने में मदद करती रही है। वह आज भी यह मानते हैं कि निरंतर ऑनलाइन जगत में हो रहे बदलाव और गुणों को निरंतर सीखना और उसका उपयोग करते रहना ही उनकी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी को एक अचूक सफलता प्रदान करने में कारगर रही है और एक मुख्य कारणों में से भी रही है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News