‘भारत की शान’ पुरस्कार से सम्मानित हुए अखिल पोद्दार, युवाओं के लिए बने प्रेरणा

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उद्योग जगत में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए अखिल पोद्दार को ‘भारत की शान’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अखिल पोद्दार को पोद्दार ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज के नाम से पीढ़ियों पुराना यह पारिवारिक व्यवसाय विरासत में मिला है, जिसे 1979 में लॉन्च किया गया था, युवा पीढ़ी के बीच, अखिल पोद्दार अपनी असाधारण जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं।

बिजनेस के लिए योजना और उस पर अमल जरूरी 
एक साक्षात्कार में इन्होंने कहा कि उनकी उपलब्धियां कई सालों की मेहनत और डेडिकेशन का नतीजा है, जब ये काफी कम उम्र में व्यवसाय में आए तो हर दिन कुछ नया सीखते गए, कस्टमर बिहेवियर और मार्केट के बारे में जाना और तीन साल के अंदर ही काफी अच्छी स्थिति में पहुंच गए। अखिल पोद्दार कहते हैं कि आज के समय में पैसे से सबकुछ हो यह जरूरी नहीं है लेकिन सकारात्मक माइंडसेट और हेल्दी लाइफ स्टाइल के जरिए भी बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है, इन्होंने बताया कि आजकल के युवा सोचते हैं कि उन्हें कुछ शुरू करने के लिए बहुत सारी पूंजी की जरूरत है लेकिन ऐसा नहीं है, हम छोटे कमरे से भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं, हमें ध्यान रखना चाहिए कि हमें बिजनेस जुड़े ज्ञान होने चाहिए, हम धीरे-धीरे काम शुरू करें, योजना बनाएं और योजनाओं को अमल में लाएं, इससे हमें काफी लाभ मिल सकता है। 

रोजगार में विकल्प को होना जरूरी 
अखिल का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर जो अफवाह हैं वो काफी नकारात्मक हैं, लेकिन इसके जरिए हम आगे काफी कुछ पा सकते हैं, ये हमारे लिए सहयोगी की तरह काम कर सकता है, इसे अपनाना चाहिए और सकारात्मक मानसिकता के साथ आगे बढ़ना चाहिए। अखिल मानते हैं कि जॉब प्रोफाइल में रह कर कुछ बड़ा करना मुश्किल है, अगर सपने बड़े हैं तो बड़े कदम उठाने ही पड़ते हैं, अगर धन का इश्यू है तो धीरे-धीरे नौकरी करते हुए पूंजी का इंतजाम कीजिए और फिर आगे बढ़िए। इस तरह लंबे समय के लिए बड़ा बिजनेस शुरू किया जा सकता है । अखिल पोद्दार यह भी मानते हैं कि आज के समय में आप किसी भी नौकरी पर निर्भर नहीं रह सकते, AI के जमाने में बहुत सारे लोगों की जॉब जा चुकी है, इसलिए हर किसी को एक विकल्प हमेशा तैयार रखना चाहिए। ‘लांग टर्म विजन’, ‘लांग टर्म फ्यूचर’ के साथ हमें बहुत सारे सोर्सेज ऑफ इंकम चाहिए, इसलिए और हमें काम और लगन पर फोकस रखना चाहिए। व्यक्तिगत और कारोबारी जिंदगी के बारे में अखिल पोद्दार का मानना है कि पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ को संतुलित रखना बेहद जरूरी है, दोनों में से कोई असंतुलित होगा तो उसका असर भी दिखेगा, इसलिए योजना बनाइये और उस पर अमल कीजिए, इससे आप एक दिन अच्छी स्थिति में पहुंच जाएंगे।

लोग आपको अनुकरण करें ऐसी हो लाइफ स्टाइल 
फैशन की दुनिया में अखिल पोद्दार जाने-माने नाम हैं, इनका कहना है कि वो अपने कपड़े खुद चुनना पसंद करते हैं, वो बस एक ही बात का ख्याल रखते हैं कि गरिमा और लालित्य प्राथमिकता में रहे, फैशन शो शिमला के बारे में अपने अनुभव साझा करते हुए इन्होंने बताया कि वहां अनुभव काफी अच्छा रहा, उनके लिए वैसे ही आउटफिट तैयार किए गए, जैसा ये चाहते थे। फैशन के बारे में इनका कहना है कि इनके ट्रेंड्स को फॉलो करना बहुत अच्छी बात है लेकिन जरूरी है कि आप किसी को फॉलो करें उससे बेहतर है कि लोग आपको फॉलो करें। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

kahkasha

Related News